Menu
blogid : 12172 postid : 1342618

बनोगी उसकी ही कठपुतली

! मेरी अभिव्यक्ति !
! मेरी अभिव्यक्ति !
  • 791 Posts
  • 2130 Comments

women

माथे ऊपर हाथ वो धरकर,
बैठी पत्थर सी होकर,
जीवन अब ये कैसे चलेगा,
चले गए जब पिया छोड़कर।

बापू ने पैदा होते ही,
झाड़ू-पोंछा हाथ थमाया,
मां ने चूल्हा-चौका दे दिया,
चकला-बेलन हाथ थामकर।

पढ़ना चाहा पाठशाला में,
बाबा जी से कहकर देखा,
बापू ने जब आंख तरेरी,
मां ने डांट दिया धमकाकर।

आठ बरस की होते मुझको,
विदा किया बैठाकर डोली,
तबसे था बस एक सहारा,
मेरे पिया मेरे हमजोली।

उनके बच्चे की माता थी,
उनके घर की चौकीदार,
सारा जीवन अपना देकर,
मिला न एक भी खेवनहार।

आज गए वो मुझे छोड़कर,
घर-गृहस्थी कहीं और ज़माने,
बच्चों का भी लगा कहीं मन,
मुझको सारे बोझ ही माने।

व्यथा कहूं क्या इस जीवन की,
जिम्मेदारी है ये खुद की,
मर्द के हाथ में दी जब डोरी,
बनोगी उसकी ही कठपुतली।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply