Menu
blogid : 12172 postid : 911222

इसलिए सोनिया-राहुल पर ये प्रहार किये जाते हैं .

! मेरी अभिव्यक्ति !
! मेरी अभिव्यक्ति !
  • 791 Posts
  • 2130 Comments

जगमगाते अपने तारे गगन पर गैर मुल्कों के ,

तब घमंड से भारतीय सीने फुलाते हैं .

टिमटिमायें दीप यहाँ आकर विदेशों से ,

धिक्कार जैसे शब्द मुहं से निकल आते हैं .

…………………………………………………..


नौकरी करें हैं जाकर हिन्दुस्तानी और कहीं ,

तब उसे भारतीयों की काबिलियत बताते हैं .

करे सेवा बाहर से आकर गर कोई यहाँ ,

हमारी संस्कृति की विशेषता बताते हैं .

Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Prime Minister Manmohan Singh look at newly elected party state presidents of the Indian Youth Congress seek blessings at a convention in New Delhi. Sonia in action

राजनीति में विराजें ऊँचे पदों पे अगर ,

हिन्दवासियों के यशोगान गाये जाते हैं .

लोकप्रिय विदेशी को आगे बढ़ देख यहाँ ,

खून-खराबे और बबाल किये जाते हैं.

क़त्ल होता अपनों का गैर मुल्कों में अगर ,

आन्दोलन करके विरोध किये जाते हैं .

अतिथि देवो भवः गाने वाले भारतीय ,

इनके प्रति अशोभनीय आचरण दिखाते हैं .

…………………………………………………….


विश्व व्यापी रूप अपनी संस्था को देने वाले ,

संघी मानसिकता से उबार नहीं पाते हैं .

भारतीय कहकर गर्दन उठाने वाले ,

वसुधैव कुटुंबकम कहाँ अपनाते हैं


भारत का छोरा जब गाड़े झंडे इटली में ,

भारतीयों की तब बांछें खिल जाती हैं .

इटली की बेटी अगर भारत में बहु बने ,

जिंदादिल हिंद की जान निकल जाती है .


अलग-अलग मानक अपनाने वाले ये देखो ,

एक जगह एक जैसे मानक अपनाते हैं ,

देशी हो विदेशी हो भारत की या इटली की ,

बहुओं को सारे ये पराया कह जाते हैं .


मदर टेरेसा आकर घाव पर लगायें मरहम ,

सेवा करवाने को ये आगे बढ़ आते हैं .

सोनिया गाँधी जो आकर राज करे भारत पर ,

ऐसी बुरी हार को सहन न कर पाते हैं.

सारा परिवार देश हित कुर्बान किया ,

ऐसी क़ुरबानी में ये ढूंढ स्वार्थ लाते हैं .

नेहरु गाँधी परिवार की देख प्रसिद्धि यहाँ ,

विरोधी गुट सारे जल-भुन जाते हैं .

सोनिया की सादगी लुभाए नारियों को यहाँ ,

इसीलिए उलटी सीधी बाते कहे जाते हैं .

पद चाह छोड़कर सीखते जो ककहरा ,

राहुल के सामने खड़े न हो पाते हैं .

…………………………………………………………….

राजनीति में विराजें कितने ही अंगूठा टेक ,

पीछे चल जनता उन्हें सर पर बैठाती है .

राहुल गाँधी कर्मठता से छा न जाये यहाँ कहीं ,

उनकी शिक्षा को लेकर हंसी करी जाती है .

भेदभाव भारत में कानूनन निषिद्ध हुआ ,

लोग पर इसे ही वरीयता दिए जाते हैं

योग्यता और मेहनत को मिलता तिरस्कार यहाँ ,

इसलिए राहुल सोनिया पर ये प्रहार किये जाते हैं .


शालिनी कौशिक


[कौशल ]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply