Menu
blogid : 12172 postid : 899313

मैगी -ये भारत है भाई

! मेरी अभिव्यक्ति !
! मेरी अभिव्यक्ति !
  • 791 Posts
  • 2130 Comments

भारत में मैगी के आयात और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. फ़ूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने शुक्रवार को नेस्ले को मैगी के नौ उत्पादों को बाजार से हटाने को कहा है और फलस्वरूप समाचारपत्र और आम जनता में मैगी के लिए मौन व्रत और फेयरवेल पार्टी की चर्चाएं हो रही हैं और एक तरह से लगने लगा है कि वाकई अब मैगी का बाजार इंडिया से ख़त्म हो जायेगा किन्तु हम अगर अपने देश की इसी पार्टी के भूतपूर्व कार्यकाल पर नज़र डालें तो उसी के समय में कोक-पेप्सी पर एक गैर सरकारी संस्था सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरनमेंट की ज्यादा पेस्टी-साइड्स की रिपोर्ट पर सुषमा स्वराज जी ,जो उस वक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थी ,ने प्रतिबन्ध लगाया था और जाँच के आदेश दिए थे –

http://outlookindia.com/printarticle.aspx?221087
और आज स्थिति ये है कि ये दोनों ही उत्पाद भारत के विभिन्न राज्यों की गली मोहल्लों में धड़ाके से बिक रहे हैं और कहीं कोई रोक टोक नहीं है ऐसे में जो हमारे देश का चलन है ,आम माफ़ी का उसका फायदा इन दोनों उत्पादों को मिला है ,जो राजनीति है अपना पेट भरने के बाद जो अपनी आँखें बंद कर लेती है वही इस उत्पाद के विषय में भी निश्चित रूप में होगा और ये निश्चित है कि मैगी का भी कोक और पेप्सी के समान न तो फेयरवेल होगा और न भारत में उसके बाजार का समापन .ज़रुरत बस राजनीति का पेट भरने की है तब असुरक्षा सुरक्षा बन जाएगी और खतरनाक चीज जीवन रक्षक इसलिए देखिये और इंतज़ार कीजिये . Image result for pepsi and coke selling figures chart in india
शालिनी कौशिक
[कौशल ]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply