Menu
blogid : 12172 postid : 862070

शशि कपूर जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

! मेरी अभिव्यक्ति !
! मेरी अभिव्यक्ति !
  • 791 Posts
  • 2130 Comments

Image for the news resultShashi Kapoor to get Dada Saheb Phalke Award

प्रसिद्ध  अभिनेता शशि कपूर को २०१४ का दादा साहेब फाल्के दिए जाने के समाचार ने शशि कपूर जी को तो जो प्रसन्नता का एहसास कराया होगा उसका तो अनुमान लगाना मुश्किल है ही उससे भी ज्यादा कठिन शशि कपूर जी के प्रशंसकों की ख़ुशी का एहसास है। १९९१ से लगभग नेपथ्य में चल रहे शशि कपूर एक बार फिर अपने प्रशंसकों से इस पुरुस्कार को ग्रहण करने के माध्यम से रु-ब-रु होंगे ये एहसास ही उनके प्रशंसकों में उत्साह भर देने के लिए पर्याप्त है। १९४८ में एक बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले शशि जी ने अपने बेहतरीन अभिनय से न केवल अपने कपूर खानदान का नाम रोशन किया अपितु अभिनय के क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए कीर्तिमान स्थापित किये। जब जब फूल खिले का भोला-भोला कश्मीरी युवक हो या दीवार फिल्म का कर्तव्यनिष्ठ पुलिस वाला अपने हर पात्र को पूरी जीवंतता से निभाने वाले शशि कपूर बहुत पहले ही इस पुरुस्कार के हक़दार थे फिर भी वह तो हमारे भारत वर्ष में राजनीतिज्ञों के हाथों में गए हर पुरुस्कार का जो हाल है बही यहाँ भी है जहाँ किसी की भी योग्यता से ऊपर सत्तानशीनों की पसंद रहती है और सत्तानशीनों की पसंद या कहें तो मजबूरी वोट बैंक होने के कारण योग्यता अपने सही सम्मान को तरसती रहती है ऐसे में शशि जी को इस पुरुस्कार के मिलने की घोषणा पर यही कहा जा सकता है कि समय रहते ही सही निर्णय ले लिया गया है और इसके लिए शशि कपूर जी के समस्त प्रशंसक ह्रदय से आभार व्यक्त करते है। शशि कपूर जी को दादा साहेब फाल्के मिलने की घोषणा के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।

शालिनी कौशिक

[कौशल ]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply