Menu
blogid : 12172 postid : 694172

ग़ज़ल-तिरंगा शान है अपनी ,फ़लक पर आज फहराए ,[contest ]

! मेरी अभिव्यक्ति !
! मेरी अभिव्यक्ति !
  • 791 Posts
  • 2130 Comments

तिरंगा शान है अपनी ,फ़लक पर आज फहराए ,

फतह की ये है निशानी ,फ़लक पर आज फहराए .

………………………………………..

रहे महफूज़ अपना देश ,साये में सदा इसके ,

मुस्तकिल पाए बुलंदी फ़लक पर आज फहराए .

………………………………………

मिली जो आज़ादी हमको ,शरीक़ उसमे है ये भी,

शाकिर हम सभी इसके फ़लक पर आज फहराए .

………………………….

क़सम खाई तले इसके ,भगा देंगे फिरंगी को ,

इरादों को दी मज़बूती फ़लक पर आज फहराए .

…………………………….

शाहिद ये गुलामी का ,शाहिद ये फ़राखी का ,

हमसफ़र फिल हकीक़त में ,फ़लक पर आज फहराए .

…………………………….

वज़ूद मुल्क का अपने ,हशमत है ये हम सबका ,

पायतख्त की ये लताफत फ़लक पर आज फहराए .

……………………

दुनिया सिर झुकाती है रसूख देख कर इसका ,

ख्वाहिश ”शालिनी”की ये फ़लक पर आज फहराए .

……………………….
शालिनी कौशिक

[कौशल]



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply