Menu
blogid : 12172 postid : 682283

खुलासा अपनी हसरत का ,है भाया कब मुखालिफ को [contest ]

! मेरी अभिव्यक्ति !
! मेरी अभिव्यक्ति !
  • 791 Posts
  • 2130 Comments

ज़रा सा मुंह मैंने खोला,लगी बर-बर मुखालिफ को ,
आईना रख दिया आगे ,आ गया गश मुखालिफ को .
…………………………………………………………………..
अभी तक मेरी आवाज़ें ,थी चाहत जिनकी सुनने की ,
गिरी हैं बिजलियाँ उन पर ,कहा जो सच मुखालिफ को .
……………………………………
कभी कहकर के कठपुतली ,कभी मौनी बाबा कहकर ,
उड़ाते हैं मेरी खिल्ली ,याद क्या सब मुखालिफ को .
…………………………..
चुभे हैं मुझको जो नश्तर ,उन्हीं का है असर देखो ,
विवश होकर ज़हर पीकर ,कहा सब कुछ मुखालिफ को .
………………………………………….
ये दिल से चाहे दुनिया में ,ज़ुदा इंसान की राहें ,
खुलासा अपनी हसरत का ,है भाया कब मुखालिफ को .
………………………………………
संभाला मुल्क है हमने ,कभी तन्हा कभी मिलकर ,
भरोसा जिसपर जनता का ,उसी पर शक़ मुखालिफ को .
……………………………
साज़िशी फितरतें रखकर ,लगाएं ज़िंदगी में आग ,
”शालिनी ”भी दहल उठती ,देखकर इस मुखालिफ को .
…………..
शालिनी कौशिक
[कौशल ]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply