Menu
blogid : 12172 postid : 137

दामिनी की मूक शहादत

! मेरी अभिव्यक्ति !
! मेरी अभिव्यक्ति !
  • 791 Posts
  • 2130 Comments



दामिनी की मूक शहादत


image photo : Indaian punjabi village girlimage photo : Indian Village Life

जुर्म मेरा जहाँ में इतना बन नारी मैं जन्म पा गयी ,

जुर्रत पर मेरी इतनी सी जुल्मी दुनिया ज़ब्र पे आ गयी .



जब्रन मुझपर हुक्म चलकर जहाँगीर ये बनते फिरते ,

जांनिसार ये फितरत मेरी जानशीन इन्हें बना गयी .



जूरी बनकर करे ज़ोरडम घर की मुझे जीनत बतलाएं ,

जेबी बनाकर जादूगरी ये जौहर मुझसे खूब करा गयी .



जिस्म से जिससे जिनगी पाते जिनाकार उसके बन जाएँ ,

इनकी जनावर करतूतें ही ज़हरी बनकर मुझे खा गयी .



जांबाजी है वहीँ पे जायज़ जाहिली न समझी जाये ,

जाहिर इनकी जुल्मी हरकतें ज्वालामुखी हैं मुझे बना गयी .



बहुत सहा है नहीं सहूँगी ,ज़ोर जुल्म न झेलूंगी ,

दामिनी की मूक शहादत ”शालिनी”को राह दिखा गयी .

दैनिक  जनवाणी में प्रकाशित


शब्दार्थ  :-जुर्म -अपराध ,जुर्रत-साहस  ,ज़ब्र -जुल्म ,जब्रन-जबरदस्ती से ,जर्दम-तानाशाही ,जीनत-शोभा ,जिनाकार-परस्त्री गमन करने वाला ,जानवर-जानवर ,जाहिली -मुर्खता ,जेबी-जेब में रखने लायक ,जूरी -पंचों का मंडल ,जहाँगीर-विश्व विजयी, जानशीन-अधिकारी की अनुपस्थिति में उसके पद पर बैठने वाला व्यक्ति .

शालिनी कौशिक [एडवोकेट]

[कौशल]


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply