Menu
blogid : 12172 postid : 25

”बेरोजगारों की भीड़ ”.

! मेरी अभिव्यक्ति !
! मेरी अभिव्यक्ति !
  • 791 Posts
  • 2130 Comments

बेरोजगारों की भीड़ ”.

भीड़ भीड़ भीड़ हर ओर भीड़ ही भीड़ देख माथा ठनक सा जाता है और अब एक और भीड़ बढ़ाने चली है हमारी उत्तर प्रदेश सरकार -”बेरोजगारों की भीड़ ”.

यही कहना पड़ रहा है जो हाल हमने इस योजना का अभी हाल ही में देखा है उसे देखकर ,जिसे देखो  इस योजना में मिलने वाले 1000/- रुपये प्रति महीने पाने को लालायित हो रहा है .पहले कभी किसी नौकरी के लिए भले ही आवेदन न किया हो तब भी इस योजना के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र ,राशन  कार्ड  की फोटो प्रति दो पासपोर्ट साइज़ फोटो लिए भागा फिर रहा है .कमाल की बात तो ये है कि बेरोजगार लोग आवेदन पत्र जमा करने के लिए अपनी कारों बल्कि यूं कहूं तो जयादा सही रहेगा कि अपनी निजी कारों में लदकर वहां पहुंचे और सड़कों पर जरा से जाम पर हो हल्ला करने वाले ये युवा वहां शांति पूर्वक लाइन में खड़े रहे .जिस  किसी से भी हमारी बात हुई  उसका  यही कहना था  कि महीने में 1000 रुपये मिल  रहे हैं  तो कोई  बुरी  बात थोड़े  ही है इन्हें  लेने में . जब हम पढ़े लिखे हैं ,इसी आयु सीमा में आते हैं तो इसका फायदा क्यों न उठायें.और आज इसी कारण  ये हाल है कि स्व रोजगार में सफलता पूर्वक जुटे युवा इस ओर मुड़ रहे हैं और उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या को चार गुनी दिखा रहे हैं .उत्तर प्रदेश सरकार की मुफ्त में कुछ न कुछ बाँटने की नीति  के बारे  में यही कहा जा सकता है कि ये केवल  भिखारियों की संख्या बढ़ा  रही है और कुछ नहीं .

शालिनी कौशिक
[कौशल ]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply