Menu
blogid : 12172 postid : 8

रहे सब्ज़ाजार,महरे आलमताब भारत वर्ष हमारा.

! मेरी अभिव्यक्ति !
! मेरी अभिव्यक्ति !
  • 791 Posts
  • 2130 Comments

तू ही खल्लाक ,तू ही रज्ज़ाक,तू ही मोहसिन है हमारा.
रहे सब्ज़ाजार,महरे आलमताब भारत वर्ष हमारा.

एक आशियाँ बसाया हमने चैनो -अमन का ,
नाकाबिले-तकसीम यहाँ प्यार हमारा.

कुदरत के नज़ारे बसे हैं इसमें जा-ब-जा,
ये करता तज़्किरा है संसार हमारा.

मेहमान पर लुटाते हैं हम जान ये अपनी ,
है नूर बाज़ार-ए-जहाँ ये मुल्क हमारा.

आगोश में इसके ही समां जाये ”शालिनी”
इस पर ही फ़ना हो जाये जीवन ये हमारा.

कुछ शब्द अर्थ-
खल्लाक-पैदा करने वाला,रज्ज़ाक-रोज़ी देने वाला
मोहसिन-अहसान करने वाला,सब्ज़ाजार-हरा-भरा
महरे आलमताब -सूरज,नाकाबिले-तकसीम–अविभाज्य
तज़्किरा-चर्चा,बाज़ार-ए-जहाँ–दुनिया का बाज़ार
आगोश-गोद या बाँहों में,जा-ब-जा–जगह-जगह
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
1 india

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply